बीकानेर में ब्लैक फंगस : 5 नए रोगी मिले, आज 8 की हुई सर्जरी, एक्सपर्ट डॉ. गुप्ता ने दी ये सलाह

बीकानेर में ब्लैक फंगस : 5 नए रोगी मिले, आज 8 की हुई सर्जरी, एक्सपर्ट डॉ. गुप्ता ने दी ये सलाह

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकाने में ब्लैक फंगस के मामले दिनों दिन बढ़ते जारहे है। जिले में अब तक ब्लैक फंगस के 35 रोगी मिल चुके है। जिनमें से 6 की मौत हो चुकी है। इस सम्बंध में कार्डिनेटर डॉक्टर गौरव गुप्ता ने बताया कि आज यानि सोमवार को 5 नए मरीज सामने आए है। वहीं आज डॉक्टरों की टीम ने भर्ती रोगियों में से 8 और लोगों की सर्जरी की है।
बीमारी का प्रकोप गहराने की आशंका बढ़ रही है। वजह, हॉस्पिटल के कई वार्डों में संदिग्ध रोगी भर्ती है वहीं संभाग के कई जिलों से नए रोगी बीकानेर आ रहे हैं। की सर्जरी की है। अब तक हम 12 सर्जर कर चुके है। डॉ. गुप्ता ने बताया कि कोरोना से ठीक हो चुके लोगो को करीब 2 महीने तक शुगर पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। जिससे की इससे बचा जा सकें।

पीडि़तों के दो ही उपचार
ब्लैक फंगस से पीडि़तों के दो ही उपचार है। पहला-जितने हिस्से में फंगस पहुंचे चुका है उसे सर्जरी के जरिये हटाना। दूसरा-एम्फीटेरेसिन-बी इंजेक्शन। इसके साथ ही जिस रफ्तार से रोगी बढ़ रहे हैँ उस लिहाज से बेड यानी नए वार्ड भी बाने होंगे। पीबीएम हॉस्पिटल की फंगस मैनेजमेंट टीम ने सर्जरी की संख्या बढ़ाने का निर्णय तो कर लिया लेकिन इंजेक्शन की आपूर्ति सरकार के हाथ में हैं। नए आ रहे रोगियों को भर्ती करने के लिए बेड-वार्ड तो बढ़ा देंगे लेकिन इंजेक्शन की कमी से मौतों का आंकड़ा हर दिन बढ़ सकता है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |