
दबते कोरोना संक्रमण के बीच ब्लैक फंगस का अटैक जारी,दो की मौत






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में एक ओर कोरोना संक्रमण की लहर खातमे की ओर है। तो वहीं ब्लैक फंगस का अटैक लगातार जारी है। इससे मरने वालों का सिलसिला थम ही नहीं रहा। सोमवार को कोरोना के दो नये मामले सामने आएं तो ब्लैक फंगस से भी दो जनों ने दम तोड़ दिया। दोनों ही मृतक चूरू के थे। इसमें एक तीन साल की नौनिहाल तो दूसरी पचास वर्षीय महिला थी। पीबीएम में ब्लैक फंगस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। जबकि 121 मरीज ब्लैक फंगस की चपेट में आ चुके है। समन्वयक डॉ गौरव गुप्ता ने बताया कि सोमवार को 4 मरीजों की सर्जरी की गई। अब तक 84 जनों की सर्जरी हो चुकी है।
कुल सेम्पल- 945
पॉजिटिव- 2
रीकवर-. 18
कुल एक्टिव केस- 120
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 113
होम क्वारेन्टइन-7
मृत्यु 0
कन्टेन्टमेंट जोन- 09
10 माइक्रो कंटेनमेंट


