
कराटे खिलाड़ीयों को ब्लैक बैल्ट






खुलासा न्यूज बीकानेर। ओकिनावान श्योरिन रियू कराते डो इंटरनेशनल एसोसिएशन अॅाफ इंडिया की बीकानेर शाखा के दस खिलाड़ीयों ने ब्लैक बैल्ट प्राप्त किया। कोच सेंसई रियाजुद्वीन अंसारी ने बताया की तनिष्का मोदी, अर्पिता बारेठा, योगेश श्योता, लता चांवरीया, देवेंद्र राठौड़, तुषार बजाज, पार्थ खत्री एवं आशीष तिवारी ने प्रथम डिग्री ब्लैक बैल्ट, आशुतोष गुप्ता ने द्वितीय डिग्री ब्लैक बैल्ट प्राप्त किया। जयपुर मुख्यालय में विशेष शिविर में 8 डिग्री ब्लैक बैल्ट क्योशी रामेश्वर निर्वाण ने ब्लैक बैल्ट टेस्ट लिया। इस शिविर में डॅा. विवेक अग्रवाल को ए.आई.के.एफ. द्धारा ऑफिसियल गे्रडिंग सोदान ब्लैक बैल्ट दिया गया। इस टेस्ट में सभी खिलाड़ीयों को भारत सरकार व राजस्थान ओलम्पिक संघ द्धारा मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी कन्हैया मिश्रा,
डॉ. रामप्रकाष लोहिया, आशीष गर्ग, विरेन्द्र प्रताप आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की।


