[t4b-ticker]

BkESL ने बिजली चोरी रोकने पर की कार्रवाई 

बीकानेर।  कंपनी ने पहले दिन रानीसर, नापासर, उदयसर स्कूल के पास व नथुसर गेट पर  अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई कर VCR भरी गई। ये लोग बिजली की लाइन पर आकड़ा डालकर बिजली चोरी कर रहे थे।
BkESL के COO शान्तनु भट्टाचार्य ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान पिछले कई दिनों से शहर में बिजली चोरी की सूचना आ रही है। कंपनी ने लोगों को  अवेध रूप से बिजली का उपयोग नहीं करने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि इस तरह बिजली चोरी करना गैर कानूनी है। बिजली की चोरी करते पकड़े जाने पर विद्युत अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
Join Whatsapp