[t4b-ticker]

बीकेईएसएल ने सेवा आश्रम को रोटी बनाने की भेंट

बीकानेर। बीकेईएसएल ने सामाजिक सरोकार के तहत पवनपुरी स्थित मानसिक रूप से विकलांग अनाथ बच्चों के लिए चलने वाले “सेवा आश्रम” को एक रोटी मेकर मशीन प्रदान की।

यह मशीन एक घंटे में 1200 रोटियों का उत्पादन करने में सक्षम है और सेवा आश्रम की दो इकाइयों की सहायता करेगी।
मशीन को एलपीजी और बिजली दोनों के माध्यम से संचालित किया जा सकता है।
बीकेईएसएल के अधिकारी सागर लेखवार, मुरलीधर किराडू, संजय झा और अचिंत्य गोस्वामी उपस्थित थे।

Join Whatsapp