
बीकेईएसएल ने स्कूलों को सौंपे फ र्नीचर व वाटर कूलर





बीकानेर. बीकेईएसएल कम्पनी ने स्थानीय एनजीओ एसटीएआरके फाउडेंशन के सहयोग से उदारामसर गांव स्थित राजकीय गर्ल्स सैकण्डरी स्कूल और राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल को 100 स्कूल फर्नीचर, दो आरओ सिस्टम, दो वाटर कूलर, दो स्टील अलमीरा और दो कम्प्यूटर सिस्टम भेंट किए। चौधरी ने बताया कि बीकेईएसएल ने इससे पहले क्षेत्र में सर्वे व उदारामसर गांव के सरपंच के साथ चर्चा के बाद इन स्कूलों को आवश्यक सामान दिया गया। सरपंच हेमन्त यादव ने बीकेईएसएल और एनजीओ के स्वयंसेवकों माधवी जोशीए भावना खत्री व गौतम पांडे के प्रति आभार प्रकट करते हुए भविष्य में कम्पनी से सामाजिक सरोकार के तहत निरन्तर सहयोग की उम्मीद जताई। इस मौके पर बीकेईएसएल के अधिकारी सागर लेखवारए अचिंत्य गोस्वामीए संजय झाए नीतीश मणि त्रिपाठी मौजूद थे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |