
बीकेईसीएसएल दे रही है बिलों के भुगतान में छूट





बीकानेर। BkESL ने घरेलु विद्युत उपभोक्ताओं से अप्रेल व मई के बिलों का भुगतान समय पर कर 5 प्रतिशत छूट का लाभ लेने की अपील की है। अघरेलु व उद्योग श्रेणी के उपभोक्ताओं को एक प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
COO शांतनु भट्टाचार्य ने बताया कि उपभोक्ता बिल का भुगतान ऑनलाइन कंपनी की वेबसाइट www.cescrajsthan.co.in के अलावा phone pay, paytm, RTGS/NEFT के माध्यम से कर सकते हैं. चेक या नगद BkESL के केश काउन्टर पर जमा करा सकते हैं।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |