बिजली चोरी के खिलाफ बीकेसीएल एक्शन मोड पर आज 8 वीसीआर भरी और आगे भी जारी रहेगी कार्येवाही - Khulasa Online

बिजली चोरी के खिलाफ बीकेसीएल एक्शन मोड पर आज 8 वीसीआर भरी और आगे भी जारी रहेगी कार्येवाही

बिजली चोरी के खिलाफ बीकेसीएल एक्शन मोड पर आज 8 वीसीआर भरी और आगे भी जारी रहेगी कार्येवाही

खुलासा न्यूज़। बीकानेर में आज BKESL द्वारा मीट मार्केट क्षेत्र में सुबह करीब 10.30 बजे पुलिस सहायता से बिजली चोरी की रोकथाम हेतु कार्यवाही की गई। जिसके तहत 8 घरो में विद्युत चोरी पाई गई एवं इनके खिलाफ नियमानुसार VCR शीट भरी गई तथा विद्युत थाने में IEA के धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।
आप को बता दे की आज सुबह कोटगेट थाना क्षेत्र के मौहल्ला व्यापारिया में बिजली विभाग की विजिलेंस की टीम के साथ मोहल्लेवासियों ने धक्का-मुक्की कर हंगामा शुरू कर दिया था। इस दौरान बिजली कम्पनी के कार्मिकों के साथ मौहल्ले वासियों ने मारपीट भी की। आज सुबह बिजली कम्पनी बीके सीईएल की टीम, विद्युत विभाग के अधिकारी घरों में विजिलेंस करने पहुँचे थे । विजीलेंस टीम के साथ गए अभियन्ता ने इलाके के अवैध कनेक्शन काटने के साथ साथ मीटर बदलने को कहा। इस बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया और मोहल्लेवासी हंगामा करने लगे। जब कम्पनी के कार्मिकों ने भीड़ को समझाइश करने की कोशिश के बावजूद भी लोग नहीं माने मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर बितर किया और मामले को शांत करवाते हुए बिजली कम्पनी के कार्मिकों को रवाना किया।बिजली विभाग ने इस संबंध में कोटगेट थाने में मामला दर्ज कराया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26