Gold Silver

एक घंटे के भीतर बीजेपी का यू-टर्न, आखिर क्यों लिया ऐसा फैसला?

एक घंटे के भीतर बीजेपी का यू-टर्न, आखिर क्यों लिया ऐसा फैसला?

खुलासा न्यूज़। जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की सूची को जारी होने के कुछ ही मिनटों बाद वापस ले लिया गया है। सोमवार को पार्टी ने बताया कि कुछ बदलाव कर जल्द ही फिर से लिस्ट जारी की जाएगी। 90 विधानसभा सीटों वाले जम्मू और कश्मीर के तीन चरणों के लिए जारी शुरुआती सूची में 44 नाम थे।

नामांकन दाखिल होने की अंतिम तारीख के एक दिन पहले ही नई दिल्ली से लिस्ट जारी हुई थी। अब खबर है कि लिस्ट को पार्टी के आधिकारिक WhatsApp ग्रुप से भी हटा दिया गया है। पार्टी का कहना है कि कुछ नामों को लिस्ट में शामिल नहीं किया गया था। फिलहाल, संभावनाएं जताई जा रही हैं कि शाम तक ही नई लिस्ट भी पार्टी जारी कर सकती है।

 

खास बात है लिस्ट में कई बड़े नेताओं का नाम शामिल नहीं था। साथ ही कई नए चेहरों को भी मौका दिया गया था। पार्टी ने 44 नामों में से 14 मुस्लिम उम्मीदवारों को भी मैदान में उतारा था। सूची में 8 उम्मीदवार कश्मीर और 36 जम्मू डिवीजन से थे। कहा जा रहा है कि पार्टी राज्य में 60 से 70 सीटों पर मैदान में उतर सकती है। फिलहाल, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

 

 

Join Whatsapp 26