कांग्रेस सरकार की नाकामियों पर भाजपा का हल्ला बोल

कांग्रेस सरकार की नाकामियों पर भाजपा का हल्ला बोल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राज्य की कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा-पत्र में बिजली बिलों में बढ़ोतरी नहीं करने का वादा करने के बावजूद कोरोना वायरस के दौरान जनता को राहत देने के बजाय बिजली के बिलों में बढ़ोतरी की है। इससे आमजन, किसानों व औद्योगिक इकाइयों पर भारी मार पड़ रही है। राज्य सरकार के खिलाफ प्रदेश भाजपा के ‘हल्ला बोलÓ कार्यक्रम के तहत आज संभाग मुख्यालयों पर प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी ने कही। उन्होंने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेेते हुए कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा-पत्र में बिजली के बिलों में बढ़ोतरी नहीं करने का वायदा किया था। किंतु अब सरकार वायदा-खिलाफी करते हुए कोरोना में प्रदेश की जनता को राहत देने के बजाय बिजली के बिलों में बढ़ोतरी कर रही है। कई बार फ्यूल चार्ज, स्थाई शुल्क के जरिए यह बढ़ोतरी हो रही है। इससे आमजन, प्रदेश के किसान और औद्योगिक इकाईयों पर भारी मार पड़ रही है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार सरचार्ज के रूप में 1 हजार 40 करोड़ का अतिरिक्त भार डालकर जनता को लूटने का काम कर रही है। सरकार कानून व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। जिससे बढ़ते अपराधों के कारण जिला अपराधियों की कर्मस्थली बन गया है। चौधरी ने कहा कि लम्बित भर्तियों से प्रदेश का युवा वर्ग परेशान व हताश है और पिछले डेढ़ साल में एक लाख से अधिक विभिन्न पदों पर भर्तियों का कांग्रेस सरकार ने ऐलान किया था लेकिन अभी तक करीब 16 हजार पदों के लिए ही भर्ती प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने दावा किया कि जुलाई से बेरोजगार युवाओं का बेरोजगारी भत्ता भी नहीं मिला। पार्टी पदाधिकारी प्रदेश सरकार के कुप्रबंधन व जनविरोधी नीतियों को मीडिया के जरिये सरकार को घेरेंगे। प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह,देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत,महामंत्री मोहन सुराणा,विजय आचार्य,शिव प्रजापत,मनीष आचार्य,मनोज,अनिल शुक्ला सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
एक दिनी अंतराल के बाद फिर ‘हल्ला बोलÓ
संभाग मुख्यालयों पर रविवार 30 अगस्त को एक दिन का अंतराल रहेगा। इसके बाद सोमवार 31 अगस्त को बिजली की मांगों को लेकर सभी मण्डलों में कार्यक्रम होंगे। पार्टी के नेता-कार्यकर्ता विद्युत विभाग के अधिकारियों के दफ्तरों पर ‘हल्लाÓ बोलेंगे। एक्सईएन-एईएन-जेईएन दफ्तरों पर मण्डल के कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन करेंगे और सरकार के प्रतिरूप का सांकेतिक पुतला दहन कर ज्ञापन देंगे।
वादा खिलाफी पर खींचेंगे ध्यान
2 सितम्बर को उपखण्ड स्तर पर बढ़ते अपराध व बिगडती कानून व्यवस्था के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान सरकार की वादा खिलाफी पर भी ध्यान आकर्षण किया जाएगा। ‘हल्ला बोलÓ कार्यक्रम के तहत 4 सितम्बर को सभी जिला मुख्यालयों पर पार्टी के जिलाध्यक्ष, सांसद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारी कलक्टरों को ज्ञापन देंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |