
भाजपा की जन आक्रोश यात्रा : बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी हुई सक्रिय






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को अनेक क्षेत्रों में जन आक्रोश यात्रा निकाली। बीकानेर के पूर्व और पश्चिम दोनों क्षेत्रों में इन दिनों ये यात्रा पहुंच रही है।
अब तक यात्रा में बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी नजर नहीं आई थी लेकिन सोमवार को विधायक ने ही यात्रा को हरी झंडी दिखाई। शिवबाड़ी मंडल के बाद सोमवार को रानी बाजार मंडल में प्रथम दिन और पश्चिम विधानसभा के गोपेश्वर मंडल में दूसरे दिन जन आक्रोश यात्रा निकाली गई। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने घर घर जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से भाजपा का प्रचार किया।


