Gold Silver

25 सितंबर के बाद भाजपा की पहली सूची के आने की संभावना, 10 हजार से ज्यादा वोटों से हारने वालों के कटेंगे टिकट!

खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की पहली सूची सबसे पहले जारी करने वाली भाजपा राजस्थान में कब टिकटों का ऐलान करेगी। भाजपा पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, 25 सितंबर के बाद ही सूची आने की उम्मीद है। उनका यह भी कहना है कि इस बार यह भी तय किया गया है कि पिछले चुनाव में 10 हजार से ज्यादा वोटों से हारने वाले 86 सीटों के उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिया जाएगा। हालांकि, कुछ नियम व शर्तें भी तय की गई हैं, जिन पर खरा उतरने वालों को टिकट मिल सकता है। साथ ही इस बार 45 से कम उम्र वाले नए चेहरों को टिकट बंटवारे में तरजीह दी जाएगी। सूत्रों का कहना है कि सबसे पहले 70 से 80 उम्मीदवारों की सूची आएगी। इनमें ज्यादातर वे सीटें रहेंगी जहां भाजपा बहुत कमजोर है और वे सीटें जो पार्टी के कैडर और पिछले वोट शेयर के लिहाज से सबसे मजबूत हैं। इन दोनों कैटेगरी में करीब 135 सीटें हैं, लेकिन पहली सूची में 80 के आस-पास नाम शामिल रहेंगे। ज्यादा मंथन कमजोर सीटों पर ही हो रहा है। हालांकि, इलेक्शन कमेटी की एक बैठक 25 सितंबर से पहले भी हो सकती है। अगर होती है तो नाम फाइनल करके रख लेंगे। मगर घोषणा पेंडिंग रहेगी। जिनके नाम तय होंगे, उन्हें बता दिया जाएगा कि वे अपनी चुनाव तैयारी शुरू कर दें। मौजूदा विधायकों में से उन्हें ही फिर से टिकट मिलेगा जो अपनी सीटों पर पूरी तरह से सक्रिय हैं। इसके अलावा, जो विधानसभा से ज्यादा लोकसभा चुनाव के लिहाज से भी वोटों को जोड़े रखने में पार्टी के लिए उपयुक्त हैं, उनके ही टिकट रिपीट होंगे।

Join Whatsapp 26