Gold Silver

राजस्थान में भाजपा की हैट्रिक का सपना टूटा, 11 सीटों पर कांग्रेस गठबंधन जीती

राजस्थान में भाजपा की हैट्रिक का सपना टूटा, 11 सीटों पर कांग्रेस गठबंधन जीती
जयपुर। राजस्थान में भाजपा की हैट्रिक लगाने का सपना टूट गया। कांग्रेस ने 10 साल बाद जबरदस्त वापसी की है। शाम 4 बजे तक 25 लोकसभा सीटों पर आए रुझानों के अनुसार, 10 सीटों पर कांग्रेस गठबंधन आगे है। भरतपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव ने भाजपा के रामस्वरूप कोली को शिकस्त दी है। इसके बाद संजना ने जमकर डांस भी किया।
महिमा कुमारी की सबसे बड़ी जीत
भाजपा 4 सीटों पर विजयी हुई है। जयपुर लोकसभा सीट से मंजू शर्मा 3 लाख 31 हजार 767 वोट, अजमेर से भागीरथ चौधरी 3 लाख 27 हजार 466 वोट, राजसमंद में महिमा विश्वराज कुमारी ने 3 लाख 90 हजार वोट, जयपुर ग्रामीण राव राजेंद्र सिंह ने करीब 1600 वोट से जीत दर्ज की है।
इस चुनाव में महिमा कुमारी सबसे ज्यादा वोटों से जीती हैं। अजमेर लोकसभा चुनाव सीट से भागीरथ चौधरी ने कांग्रेस के रामचन्द्र चौधरी को हराया। उनको 7 लाख 41 हजार 151 मत मिले। कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी दूसरे नंबर पर रहे और उनको 4 लाख 13 हजार 685 मत मिले। भागीरथ चौधरी पिछली बार 4 लाख 16 हजार 424 वोट से जीते थे। इस बार ये जीत का अन्तर कम रहा। राव राजेंद्र सिंह ने कांग्रेस के अनिल चोपड़ा को हराया है।
जयपुर ग्रामीण सीट के रिजल्ट पर विवाद, कांग्रेस ने रीकाउंटिंग की मांग की
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सोशल मीडिया ‘ङ्ग’ पर लिखा है- जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में हुए कांटे के मुकाबले में प्रशासन का रवैया सवाल खड़े करता है। इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग को प्रत्याशी एवं पार्टी द्वारा की जा रही है। मैं चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि इस सीट पर पारदर्शिता के साथ पुन: काउंटिंग कराई जाए।

जयपुर शहर – मंजु शर्मा BJP
अजमेर – भागीरथ चौधरी BJP
राजसमंद – महिमा कुमारी BJP
दौसा – मुरारीलाल मीणा INC
बीकानेर – अर्जुनराम मेघवाल BJP
झालावाड़ – दुष्यंत सिंह BJP
धौलपुर – भजनलाल जाटव INC
पाली – पीपी चौधरी BJP
भरतपुर – संजना जाटव INC
उदयपुर – मन्नालाल रावत BJP
चित्तौड़गढ़ – सीपी जोशी BJP
जालोर – लुंबाराम चौधरी BJP
श्रीगंगानगर – कुलदीप इंदौरा INC
जयपुर ग्रामीण – राव राजेन्द्र सिंह BJP
नागौर – हनुमान बेनीवाल RLP
भीलवाड़ा – दामोदर अग्रवाल BJP
चूरु – राहुल कस्वां INC
बाँसवाड़ा – राजकुमार रोत BAP
सीकर – अमराराम CPI(M)
झुँझुनू – बृजेंद्र ओला INC
जोधपुर – गजेन्द्र सिंह शेखावत BJP
अलवर – भूपेन्द्र यादव BJP
कोटा – ओम बिरला BJP
बाड़मेर – उम्मेदाराम बेनीवाल INC
टोंक – हरीशचंद्र मीना INC

Join Whatsapp 26