Gold Silver

प्रदर्शन करने आए BJP कार्यकर्ता भिड़े, कार्यकर्ता बोला- उपाध्यक्ष- महामंत्री ने पैसे लेकर पद दिए

BJP में कार्यकर्ताओं के बीच चल रही आपसी खींचतान हाथापाई तक पहुंच गई है। BJP के जयपुर शहर उपाध्यक्ष पर कार्यकर्ता ने पैसे देकर पद देने का आरोप लगाया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट हुई। दोनों ने एक-दूसरे को जमकर गालियां दीं। मामला जयपुर में BJP प्रदेश कार्यालय का है।

दरअसल, शनिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रदेश मुख्यालय पर इकट्‌ठा हुए थे। इस दौरान बीजेपी शहर उपाध्यक्ष अजय पारीक की बीजेपी कार्यकर्ता विजय बालानी से पैसे लेकर पद देने के आरोप पर बहस हो गई।पारीक ने बालानी को गाली देते हुए उनकी तरफ डस्टबिन फेंककर मारने की कोशिश की। वहां माैजूद शहर महामंत्री कुलवंत सिंह ने मामला शांत करवाने की कोशिश की, लेकिन बालानी ने उन पर भी रुपए देकर रुपए लेकर पद नहीं देने का आरोप लगाया। इस दौरान वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने बमुश्किल मामला शांत करवाया।

Join Whatsapp 26