
भाजपा कार्यकर्ताओं ने राशन सामग्री की 70 कीट भेंट की





महेश देरासरी
महाजन। कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले इसके लिए पूरे देश मे लॉकडाउन है । लोग घरो में रहकर संकट का सामना कर रहे है। ऐसे घरो में रहने वाले गरीब जरूरतमंद लोगो और परिवारो की सहायता के लिए भामाशाह आगे आ रहे है । कस्बे में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओ ने नायब तहसीलदार महावीर प्रसाद मीणा को जरूरतमंद परिवारों के लिए राशन सामग्री की 70 कीट व सब्जी भेंट की है। भाजपा कार्यकर्ता डॉ. पुरषोत्तम स्वामी ने कहा की इस संकट की घड़ी में गरीब व जरूरतमंद परिवारों को भूखा नही रहने दिया जाएगा । हरसम्भव जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए तैयार है।भाजपा कार्यकर्ताओं ने आपसी सहयोग से जरुरतमंद परिवारों की सहायता कर अपने कर्तव्य का निर्वाहन किया है। राशन सामग्री वितरण करने में कस्बे के आशाराम स्वामी,मुरलीधर स्वामी,जुगलकिशोर स्वामी,दुर्गादत्त स्वामी,मनीराम भार्गव,अजमल हुसैन शेख व छगनलाल गहलोत शामिल थे


