
शहर की समस्याओं को लेकर मंत्री को ज्ञापन देने भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से हुई नोकझोक, देखे वीडियों






खुलासा न्यूज बीकानेर।शुक्रवार शाम को दो दिवसीय दौरे पर आये नगरीय विकास एवं आवास विभाग के मंत्री शांतिलाल धारीवाल शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में शहर की समस्याओं को लेकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ रविन्द्र रंगमंच पर ज्ञापन देने पहुंचे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने धारीवाल से मिलने नहीं देने पर पुलिस व भाजपा कार्यकर्ताओं के आपस में तीखी नोकझोंक हुई।
https://youtu.be/8Vr9wIPvQrQ
बाद में कार्यकर्ता प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गये लेकिन मंत्री मीटिंग से बाहर से आए और ज्ञापन लेकर सीधे रवाना हो गये। अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि शहर की रेलवे फाटक की समस्या व सिविल हवाई अड्डे के विस्तार के लिए भूमि आवंटन प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने हेतु व 2013 प्रशासन शहरों के संग के समय न्याय द्वारा जारी पट्टों पत्रावलियों को निस्तारण करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा, पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश, अशोक बोबरवाल,सिखरचंद डागा, उपमहापौर राजेन्द्र पंवार अनेक भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल थे।


