Gold Silver

पुलिस से भिड़े बीजेपी कार्यकर्ता, पूनिया-राठौड़ हिरासत में, सालासर में राजे ने गहलोत को घेरा

खुलासा न्यूज जयपुर। एक ही दिन भाजपा के दो कार्यक्रमों से राजस्थान में सियासी पारा चढ़ा रहा। पेपरलीक के मुद्दे पर जयपुर में कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया, जबकि अपने जन्मदिन से पहले पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने सालासर में जनसभा की। उन्होंने बालाजी मंदिर में पूजा-पाठ भी किया। इसे राजे के शक्ति-प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है।

शनिवार को जयपुर में बीजेपी के हजारों कार्यकर्ता जुटे। पार्टी ऑफिस से ये सभी विरोध-प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री आवास को घेरने के लिए आगे बढ़े तो पुलिस ने इन्हें सिविल लाइंस फाटक पर रोक दिया। यहां भाजपा कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए। पुलिस ने लाठियां भांजते हुए उन्हें खदेड़ दिया। वाटर कैनन से पानी की बौछारें भी छोड़ीं। प्रदर्शन शाम साढ़े 4 बजे तक चला। पुलिस ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को हिरासत में ले लिया और विद्याधर नगर थाने ले गई।

उधर, चूरू के सालासर की जनसभा में राजे ने कहा कि मैं संगठन की कार्यकर्ता के रूप में मोदी जी और नड्डा जी के नेतृत्व में चल रही हूं और आप सबको चला रही हूं। इस दौरान वे भाजपा के कद्दावर नेता रहे और पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत को याद करते हुए भावुक भी हुईं। राजे ने कहा कि वे मेरे राजनीतिक गुरु थे और आज में जो हूं उन्हीं की वजह से हूं।

Join Whatsapp 26