उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की जीत की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरी के आवास पर मनाया जश्न

उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की जीत की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरी के आवास पर मनाया जश्न

उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की जीत की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरी के आवास पर मनाया जश्न
बीकानेर। उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के जीत दर्ज कर उपराष्ट्रपति बनने की खुशी में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर आतिशबाजी की, पुष्प वर्षा की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया। जश्न में शामिल कार्यकर्ताओं में भाजपा नेता दिलीप पुरी, रानी बाजार मंडल अध्यक्ष मुकेश सैनी, रानी बाज़ार मंडल उपाध्यक्ष मुकेश बन, पार्षद राजेन्द्र शर्मा, सुरेश छिपा, सुरेश साध पूर्व मंडल अध्यक्ष नर्सिंग सेवग, श्रवण सिंह, रानी बाजार मंडल महामंत्री जसवंत सिंह, देवेंद्र पुरी, राजेश गोस्वामी, पवन दान, चरण, हरीश भोजक, नितिन सोनी और मुरली खटोड सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाच-गाकर खुशी का इज़हार किया और नारेबाजी करते हुए पार्टी नेतृत्व का आभार जताया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि उपराष्ट्रपति पद पर भाजपा उम्मीदवार की जीत से पूरे देश में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है और यह लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक है। मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि पार्टी को मजबूत बनाने और जनसेवा के कार्यों में वे हमेशा अग्रणी भूमिका निभाएगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |