भाजपा कार्यकर्ता को पीटा, दो पक्षों में हुआ पथराव, दो कांस्टेबल घायल

भाजपा कार्यकर्ता को पीटा, दो पक्षों में हुआ पथराव, दो कांस्टेबल घायल

चूरू । पुरानी रंजिश के चलते समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने एक भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई कर दी। इसके चलते दो पक्षों में तनाव व्याप्त हो गया। पथराव के बाद हालात बिगड़ते देख पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उपद्रवियों को खदेड़ा। ऐहतियात के तौर पर तीन गलियों में धारा १४४ लगाई है। उधर, घायल भाजपा कार्यकर्ता को प्राथमिक उपचार के बाद चूरू रैफर कर दिया। सूचना पर एएसपी चूरू योगेन्द्र फौजदार, सीओ गिरधारीलाल शर्मा, एसडीएम रीना छिम्पा, थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा मौके पर पहुंचे। इस दौरान दो पक्षों की तरफ से पथराव में दो कांस्टेबलों को हल्की चोटें आई है।
अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात कंट्रोल रूम की सूचना पर सरदारशहर के अलावा भानीपुरा व भालेरी थाने का जाब्ता बुलाकर तैनात किया गया। जानकारी के अनुसार भाजपा कार्यकर्ता मदन तंवर बाइक से जा रहा था। वार्ड नं. १९ बुकलसर बास के पास पहुंचते ही पुरानी रंजिश के चलते समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट कर दी। घटना की जानकारी लगने पर घायल युवक के समर्थक काफी लोग मौके पर पहुंच गए। भाजपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट की घटना के बाद उसके समर्थक भी मौके पर एकत्रित हो गए। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव हुआ। इस दौरान एक समुदाय विशेष के लोगों ने वाहनों में भी तोडफ़ोड की। घरों के आगे लगे मीटरों को भी तोड़ दिया। ऐसे में वार्ड में दहशत का माहौल हो गया। तीन थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया। देर रात तक स्थिति तनावपूर्ण रही, लेकिन पुलिस ने नियंत्रण का दावा किया है। पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |