बीजेपी घोषणा पत्र के लिए जनता से मांगेगी सुझाव, जयपुर से जेपी नड्डा करेंगे अभियान की शुरुआत, प्रत्येक विधानसभा में पहुंचेगा रथ - Khulasa Online बीजेपी घोषणा पत्र के लिए जनता से मांगेगी सुझाव, जयपुर से जेपी नड्डा करेंगे अभियान की शुरुआत, प्रत्येक विधानसभा में पहुंचेगा रथ - Khulasa Online

बीजेपी घोषणा पत्र के लिए जनता से मांगेगी सुझाव, जयपुर से जेपी नड्डा करेंगे अभियान की शुरुआत, प्रत्येक विधानसभा में पहुंचेगा रथ

खुलासा न्यूज नेटवर्क। विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी के घोषणा पत्र को तैयार करने का काम चल रहा है। इस घोषणा पत्र को बीजेपी ने संकल्प पत्र का नाम दिया है। घोषणा पत्र में बीजेपी जनता के सुझाव भी शामिल करेगी। इसे लेकर बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर से 'आपणो राजस्थान, सुझाव आपका संकल्प हमारा' अभियान की लॉन्चिंग करेंगे। बिड़ला ऑडिटोरियम में जेपी नड्डा दोपहर 1 बजे अभियान को लॉन्च करेंगे। इसके तहत 51 रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह सभी रथ प्रदेश की 200 विधानसभाओं में जाकर जनता के सुझाव एकत्रित करने का काम करेंगे।

मिस्ड कॉल, वॉट्सऐप और ऑनलाइन भी दे सकेंगे सुझाव

बीजेपी की प्रदेश संकल्प पत्र समिति के संयोजक व केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि विधानसभा चुनावों को लेकर जो घोषणा पत्र बीजेपी तैयार कर रही है। उसमें हर वर्ग के सुझाव शामिल किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए 51 रथ तैयार करवाए गए हैं, जिनको बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। हर रथ पर एक संयोजक व सह संयोजक होगा। प्रत्येक रथ शहर-शहर और गांव-गांव तक जाएगा। हर रथ में एक आकांक्षा पेटी रखी होगी, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने सुझाव डाल सकता है। इसके अलावा बुधवार को अभियान को लेकर मिस्ड कॉल नम्बर, वॉट्सऐप नंबर और वेबसाइट भी लॉन्च की जाएगी। इसके जरिए भी आमजन अपने सुझाव दे सकता है। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि हम संकल्प पत्र में हर वर्ग के सुझाव शामिल करें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26