Gold Silver

भाजपा नमो वॉलेंटियर्स के नाम से उतरेगी मैदान में, नये भाजपा अध्यक्ष की रणनीति तैयार

जयपुर। विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा 8 हजार अल्पकालीन विस्तारकों को मैदान में उतारने जा रही है। इन्हें नमो वॉलेंटियर्स का नाम दिया गया है। ये 11 लाख पन्ना प्रमुखों से लेकर 50 हजार बूथों के लिए काम कर रही टीम से समन्वय करेंगे।
नाम और काम के क्रॉस वेरिफिकेशन के साथ पहचान पत्र भी जारी करेंगे। प्रदेश के 200 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी के 8,392 शक्तिकेंद्र हैं। इन्हीं केंद्रों को ध्यान में रखते हुए विस्ताराकों को पहले फेज में 1 से 13 अप्रैल तक मैदान में उतारा जा रहा है।
छह अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस के तहत इसे कमलोत्सव का नाम दिया है। बूथ समितियों को भी निर्देश हैं कि 6 अप्रैल को सभी बूथों पर झंडा लगाया जाए।
भाजपा ने इसकी मॉनिटरिंग और वर्किंग के लिए 100 वरिष्ठों को जिम्मा दिया है। जिलों से जुड़े पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को ये जिम्मेदारी अलग से दी गई है।
इस तरह से तैयार हो रही है रणनीति, इनके कामकाज की मॉनिटिरिंग होगी 1 से 13 अप्रेल के बीच
1186 मंडल
8392 शक्ति केंद्र
11 लाख पन्ना प्रमुख
50 हजार बूथों पर टीम
सीएम चेहरा घोषित करने से बच रही पार्टी, केंद्रीय योजनाओं के भरोसे
बीजेपी ने फिलहाल तय किया है कि विधानसभा चुनाव तक सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया जाएगा। पार्टी के सियासी संदेशों से ये ही सामने आया है कि पार्टी चाहती है कि संगठन के दम पर विधानसभा चुनाव की तैयारी हो। संगठन और मोदी सरकार को चुनाव परिणामों का श्रेय मिले। केंद्र की योजनाओं का ही प्रचार करने को कहा गया है।

Join Whatsapp 26