Gold Silver

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का दावा- परमाणु संयंत्र लीक हुआ इसलिए पाकिस्तान गिड़गिड़ाया, दूसरे देशों से कहा युद्ध रुकवाओ

खुलासा न्यूज नेटवर्क । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने दावा किया है कि परमाणु संयंत्र में लीकेज शुरू हुआ तो पाकिस्तान दुनिया के सामने गिड़गिड़ाया। इसके बाद पाकिस्तान ने दुनिया के अन्य देशों से प्रार्थना की कि ये युद्ध रुकवाओ। राठौड़ ने बाड़मेर से कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के ‘धर्म पूछ कर मारा इसके सबूत नहीं’ वाले बयान पर कहा- वो आदमी आतंकवादियों की भाषा बोलता है। पीडि़त बहनें खुद कह रही हैं, उससे ज्यादा क्या सबूत चाहिए। दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बुधवार को बाड़मेर दौरे पर मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर अपना पक्ष रखा और कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल पर भी निशाना साधा।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा- जहां से आतंकवाद पैदा होता है और जहां पर कारखाना है, उनको ध्वस्त करना बहुत ही जरूरी था। इसके लिए सेना को पूरी छूट दी गई थी। उन्होंने कहा- सीमा से 100-150 किलोमीटर दूर भी अगर कोई आतंकवादी केंद्र था, उसको भी ध्वस्त करने का काम किया। हमारी सेना ने निशाना तय करके और यहां से मिसाइल छोड़कर उसे ध्वस्त किया। हमारी सेना ने बहुत बहादुरी का काम किया। राठौड़ ने कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के बयान पर कहा- बाड़मेर सांसद ने एक घृणित वक्तव्य दिया गया। मुझे इस बात की बहुत चिंता है। देश की सर्वोच्च सदन में बैठता है वो (उम्मेदाराम) व्यक्ति आतंकवादियों की भाषा बोलता है। वह निदंनीय है। मदन राठौड़ ने कहा- कांग्रेस को इस बयान पर विचार करने की जरूरत है। कांग्रेस अगर इस सांसद को बाहर नहीं निकालती है तो माना जाएगा कि कांग्रेस का भी यही मत है।

मदन राठौड़ ने कहा- हमले के समय पीडि़त और आतंकवादियों के अलावा वहां पर कोई नहीं था। वो ऐसी भाषा क्यूं बोलता है। वो सांसद वहां पर थे क्या? सांसद वहां पर मौजूद नहीं थे। मौजूद थे आतंकवादी या था पीडि़त पक्ष। तीसरा तो कोई जानता नहीं है उनसे क्या पूछा था और क्या नहीं पूछा। कोई व्यक्ति ऐसी भाषा कैसे बोल सकता है। क्या उनकी दोस्ती है, क्या उनकी सांठ-गांठ है?

Join Whatsapp 26