भाजपा प्रदेशाध्यक्ष कल आएंगे बीकानेर,आगमन से पहले बढ़ी हलचल

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष कल आएंगे बीकानेर,आगमन से पहले बढ़ी हलचल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया मंगलवार शाम बीकानेर आयेंगे। वो पहले बीकानेर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और इसके बाद देर रात नोखा जाएंगे। पूनिया के आने की सूचना के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं में हलचल शुरू हो गई है। कोई शिकायत की तैयारी में जुट रहा है तो कोई स्वागत की।
दरअसल, नोखा में एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पूनिया आ रहे हैं। वो बीकानेर सर्किट हाउस मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे पहुंचेंगे। यहां कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद भोजन करके नोखा के लिए रवाना होंगे। नोखा में धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेकर वापस देर रात तक बीकानेर सर्किट हाउस आयेंगे। बुधवार सुबह भी वो कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। वैसे शहर में कोई कार्यक्रम पार्टी की ओर से अब तक तय नहीं है। ऐसे में सर्किट हाउस में ही पार्टी कार्यकर्ता उनसे मुलाकात कर सकेंगे। करीब नौ बजे पूनिया चूरू के लिए रवाना हो जायेंगे।
पार्टी में हलचल, स्वागत की तैयारी
प्रदेश अध्यक्ष के आने की सूचना वरिष्ठ नेताओं के पास रविवार को ही पहुंच गई थी। अब पूनिया का कार्यक्रम तय होने के बाद से कार्यकर्ताओं में खलबली है। अगले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर टिकट क ी दावेदारी में जुटे नेता, जहां उनके हॉर्डिंग्स लगाने में जुट गए हैं तो कुछ कार्यकर्ता दल-बल के साथ स्वागत के लिए। पिछले दिनों पार्टी के प्रदेश प्रभारी के बीकानेर आने पर भी भारी जोश के साथ स्वागत किया गया था। चूंकि पूनिया का दौरा बहुत संक्षिप्त है, इसलिए कार्यक्रम नहीं रखा गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |