
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष आधी रात को पहुंचे बीकानेर






बीकानेर। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी रविवार रात लगभग 1 बजे बीकानेर पहुंचे। इससे पहले उन्होंने रास्ते में नौरंगदेसर में उस जगह का निरीक्षण भी किया जहां 8 जुलाई को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की सभा होनी है। जोशी इसी सभा की तैयारी के सिलसिले में बीकानेर आए हैं। वे आज यहां शगुन पैलेस में संभागभर के बीजेपी नेताओं, पदाधिकारियों की मीटिंग लेंगे। इस मीटिंग में सांसद, विधायक भी शामिल होंगे। जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी, ताराचंद सारस्वत, देवीलाल मेघवाल, भंवर जांगिड़ महेश मुण्ड, सवाई सिंह तंवर आदि साथ रहे। सर्किट हाऊस पहुंचने पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।


