भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ बोले – बाहर वालों के काटे जाएंगे नाम, शासन कौन करेगा, देश का नागरिक करेगा तय

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ बोले – बाहर वालों के काटे जाएंगे नाम, शासन कौन करेगा, देश का नागरिक करेगा तय

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ बोले – बाहर वालों के काटे जाएंगे नाम, शासन कौन करेगा, देश का नागरिक करेगा तय

जयपुर। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि इस देश में शासन कौन करें, यह देश का नागरिक तय करेगा। इस देश को जिन्होने धर्मशाला समझ रखा है, यहां आओ, मौज करो, कमाओ और लेकर चले जाओ। जो लोग देश को धर्मशाला समझते है, उनको सत्ता नही सौंपी जा सकती है।

राठौड़ ने कहा कि ऐसे लोगों के नाम मतदाता सूची से काटे जाएंगे। जो इस देश में जन्मा है वो इस देश का नागरिक रहेगा। जो बाहर से आया है, उसका नाम कटेगा।

एसआईआर को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि मतदाता गहन पुनरीक्षण(SIR) कार्यक्रम एक निरंतर प्रक्रिया है। इसमें राजस्थान को पहले चरण में सोच समझकर शामिल किया गया हैं। एसआईआर पूरे देश में होगा।

मदन राठौड़ सोमवार को जयपुर में आयोजित भाजपा की मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यशाला के स्थगित होने के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे।

बीजेपी ने सोमवार को दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केन्द्र में मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यशाला का आयोजन किया था। लेकिन जयपुर में हुए सड़क हादसे के बाद इसे बीच में ही स्थगित कर दिया गया।

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि रविवार को फलौदी में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद हमने आज कार्यशाला में स्वागत कार्यक्रम नहीं रखा। लेकिन जैसे ही हमें सूचना मिली कि जयपुर में भी भीषण सड़क हादसा हुआ है, हमने कार्यशाला को स्थगित कर दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |