
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पूनियां दो दिवसीय बीकानेर दौरे पर, इस प्रकार रहेगा शेड्यूल






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष 21 और 22 जनवरी दो दिन बीकानेर दौरे पर रहेंगे। इसको लेकर प्रदेश भाजपा द्वारा कार्यक्रम जारी किया गया है। कार्यक्रम के अनुसार कल 21 जनवरी को सुबह साढ़े सात बजे पूनिया कार से खाजूवाला के लिए निकलेंगे। दोपहर 2 बजे तक श्रीडूंगरगढ़-लूणकरणसर होते हुए खाजूवाला पहुंचेगे। दोपहर साढ़े तीन बजे खाजूवाला में सीमा जन कल्याण समिति की बैठक लेंगे। शाम पांच बजे कोड़ेवाला पोस्ट पर बीएसएफ के साथ सीमा क्षेत्र का अवलोकन करेंगे। शाम साढ़े छ बजे कालूवाला में सीमा क्षेत्र में चौपाल होगी और रात्रि विश्राम भी वहीं करेंगें। 22 जनवरी की सुबह आठ बजे कालूवाला से जयपुर के लिए लौट जाएंगे। इसको लेकर भाजपा द्वारा तैयारियां की जा रही है। जहां पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे।


