
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ पहुंचे बीकानेर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा स्थल का लिया जायजा






खुलासा न्यूज बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने आज बीकानेर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 22 मई को देशनोक के पलाना में होने वाली जनसभा स्थल का भाजपा जिला पदाधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जायजा लिया व्यवस्था टोली को व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश दिये इस अवसर पर प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, किसान आयोग अध्यक्ष सी.आर. चौधरी, प्रभारी दशरथ सिंह शेखावत, विधायक अंशुमान सिंह भाटी, महावीर रांका, जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर पंचारिया, पूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, चंपालाल गैदर, महामंत्री महेश मुंड, मंत्री मनीष सोनी, जतिन सहल, सुरेन्द्र शेखावत, देवकिशन मारू, राजाराम सीगड़, विक्रम राजपुरोहित उपस्थित रहे।


