
भाजपा प्रदेश प्रभारी के पोस्टर पर कालिख पोती, पुलिस ने लिया हिरासत में, जानें क्या है मामला






खुलासा न्यूज बीकानेर। कांग्रेस नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पर बयान के बाद भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास के खिलाफ कांग्रेस का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा। पहले उनकी गाड़ी पर कालिख फेंकी गई वहीं आज शाम को बीकानेर में भाजपा कार्यालय के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर राधामोहन दास के खिलाफ पहले तो जमकर नारेबाजी की और बाद में उनके पोस्टर पर कालिख पोत दी। जिसके बाद एक बारगी हंगामा हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद बीछवाल पुलिस मौके पर पहुंची और कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में लिया। पुलिस ने देहात यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भंवरलाल कूकणा, शहर अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, देवेन्द्र बिस्सा, फरमान कोहरी सहित कुछ अन्य को हिरासत में लिया है। देहात अध्यक्ष भंवर कूकणा का कहना है कि प्रदेश प्रभारी द्वारा लगातार कांग्रेसी नेताओं को निशाना बनाकर उन पर गलत बयानबाजी की जा रही है। इस बयान के खिलाफ कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं में गुस्सा है। कूकणा ने कहा कि पायलट के बारे में गलत बोलने पर आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और प्रभारी के पोस्टर पर कालिख पोती गई।


