भाजपा ने कहा प्रदेश में आमजन की नहीं गुंड़ों की सरकार - Khulasa Online भाजपा ने कहा प्रदेश में आमजन की नहीं गुंड़ों की सरकार - Khulasa Online

भाजपा ने कहा प्रदेश में आमजन की नहीं गुंड़ों की सरकार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। पदमपुर में भाजपा नेताओं के साथ की गई अभद्रता को लेकर अब संगठन ने विरोध का बिगुल बजाते हुए घटना की निंदा की है। साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। भाजपा देहात कार्यालय में भाजपा बीकानेर देहात एवं शहर द्वारा संयुक्त प्रेसवार्ता में देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने कहा कि यह एक अत्यंत निंदनीय घटना है और जिसका हम खुला विरोध करते है । शहर में इस तरह की घटना का होना यह बताता है कि शहर की सुरक्षा एक गंभीर विषय बन गया है। सरकार समाज के सेवा करने के लिए होती है परन्तु ये कांग्रेस सरकार सत्ता के नशे में इतनी मगरूर हो गयी है कि ये सरकार अपनी माताओं, बहनों, और बेटियों का सम्मान करना ही भूल गयी है। इस प्रकार खुलेआम गुंडागर्दी हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे और इस सरकार को सत्ता में रहने का अब कोई हक़ नहीं है। जिलाध्यक्ष शहर अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि यह आमजन की सरकार नहीं है यह सिर्फ गुंडों की सरकार है। यह भोलेभाले किसानो के नाम का सहारा लेकर शहर में अराजकता फैला रही है। लोकतंत्र में इनकी ये तानाशाही अब नहीं चलने देंगे। आम जनता की उम्मीदें सरकार से टूट चुकी है और इस सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है। पत्रकार वार्ता में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ सत्य प्रकाश आचार्य,जिला महामंत्री कुम्भनाथ सिद्ध और जिला मंत्री अरविन्द चारण भी मौजूद रहे।

विधायक बिहारी लाल बिश्नोई के अलोकतांत्रिक विरोध की आलोचना

भाजपा आईटी सेल के पूर्व जिलाध्यक्ष डूंगरसिंह तेहनदेसर ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर में किसानों द्वारा तीन कृषि कानूनों के विरोध में भाजपा नेताओं को नहीं घुसने देने का आह्ववान था जिसके तहत जिला प्रभारी एवं नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई का जबरदस्त विरोध हुआ, नोबत यहां तक आ पहुंची की विधायक बिश्नोई के साथ बदसलूकी हुई, धक्का मुक्की हुई, मारपीट के प्रयास किए गए जिसकी मैं घोर निंदा करता हूँ और अगर गलत भाव से विधायक का अपमान करने का प्रयास किया गया है तो ऐसे लोगों पर कार्यवाही की मांग की है साथ ही सोशल मीडिया पर कई लोगों द्वारा उक्त घटनाक्रम को जातीय रंग देने वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर भी कार्यवाही करने की मांग की है।
तेहनदेसर ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अभिव्यक्ति की आजादी है पर किसी राजनीतिक दल की बैठक नहीं होने देना मॉब की अनुचित कार्यवाही जिसके लिए किसानों के प्रतिनिधि दोषी है लेकिन केन्द्र सरकार को भी अब लिबरल होकर किसानों की समस्या को सुनकर कृषि कानूनों में यथा सम्भव बदलाव करना चाहिए ताकि स्थानीय स्तर के नेता कार्यकर्ताओं को आमने सामने होने नोबत से निजात मिले, साथ ही आज हुई देहात भाजपा, शहर भाजपा की प्रेस कॉन्फेंस का भी उन्होंने समर्थन किया और लोकतंत्र विरोधी ताकतों पर कार्यवाही की मांग को दोहराया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26