Gold Silver

सीपी जोशी, राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनिया सहित कई नेता बीकानेर आएंगे, इस कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

बीकानेर। विधानसभा चुनाव के लिए एक्शन मोड में आ चुकी भारतीय जनता पार्टी बीकानेर में मंगलवार को महाघेराव करेगी। इस महाघेराव में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी हिस्सा लेंगे। प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जोशी बीकानेर आ रहे हैं। कांग्रेस सरकार की खामियों को उजागर करने के लिए भाजपा प्रदेश के हर जिले में प्रदर्शन कर रही है। इसी के तहत बीकानेर में मंगलवार को दोपहर सवा बारह बजे बिश्नोई धर्मशाला के आगे से जन आक्रोश महाघेराव शुरू होगा। कलक्टरी से कुछ ही कदम की दूरी पर ही महाघेराव शुरू होगा। जिसमें भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके बाद तीन बजे पार्क पैराडाइज होटल में संभागीय बैठक होगी। इस बैठक में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू के कार्यकर्ता शामिल होंगे। पार्क पैराडाइज में इन जिलों के चयनित कार्यकर्ताओं को ही प्रवेश दिया जाएगा। विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर संभाग के नेताओं से चर्चा की जाएगी। इस दौरान कांग्रेस सरकार की खामियों को उजागर करने में पार्टी के प्रयासों की समीक्षा भी होगी। जोशी जोधपुर की विधानसभा फलोदी और बाप के रास्ते बीकानेर आएंगे। जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। महाघेराव में न सिर्फ प्रदेशाध्यक्ष बल्कि पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी उपस्थित रहेंगे। नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राजेंद्र राठौड़ भी पहली बार बीकानेर आ रहे हैं। पार्टी के इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की कमी कार्यकर्ताओं को खल सकती है। राजे का बीकानेर आने का कार्यक्रम नहीं है। बीकानेर के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी महाघेराव में उपस्थित रहेंगे।

Join Whatsapp 26