
भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा पहुुंचेगी लूणकरणसर, स्वागत और सभा होगी






लूणकरणसर लोकेश बोहरा। भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ता क्षेत्र में सघन प्रचार में जुटे हुए हैं। भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं किसान मोर्चा के जिला संयोजक भंवर जांगिड़ ने बीती रात धीरेरा में किसान चौपाल आयोजित कर लोगों से यात्रा में आने की अपील की। इस दौरान किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ओपी यादव भी चौपाल में शामिल रहे तथा रात्रि प्रवास धीरेरा में ही रखा। जिला महामंत्री व यात्रा संयोजक महेश मूंड, ओबीसी के यात्रा संयोजक मदन स्वामी, भंवर जांगिड़ ,पूर्व उप प्रधान शिवरतन शर्मा ने अर्जनसर महाजन क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से संपर्क कर जिम्मेदारी सौंपी। गोगामेड़ी से शुरू होकर आ रही यात्रा शनिवार को छतरगढ़ के रास्ते लूणकरणसर में शाम को प्रवेश करेगी। पार्टी के सभी मोर्चों की ओर से यात्रा का सत्तासर फांटा के पास महेश मोटर्स पर स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। रविवार को यात्रा का कालू में भी स्वागत सत्कार किया जाएगा।


