निगम आयुक्त के खिलाफ भाजपा ने खोला मोर्चा

निगम आयुक्त के खिलाफ भाजपा ने खोला मोर्चा

बीकानेर। महापौैर निवास पर महापौर एवंं उपमहापौैर बीकानेेर नगर निगम के नेतृृत्व में समस्त भाजपा एवं समर्थित निर्दलिय पार्षदों की बैैठक आयोजित की गई। जिसमें वर्तमान में निगम के माहौैल पर चर्चा कि गर्ई। वर्तमान आयुुक्त द्वारा निगम के कार्यों के प्रति जो उदासीनता बरती जा रही हैै। जिससे पार्षदों एवं आमजन में भी रोष है। गौशाला की अव्यवस्थाओं महापौैर द्वारा आयुक्त कीे दियेे जा रहे निर्देर्शों की अवहेेलना करते हुुए महापौैर की छवि को धूमिल करने का जो प्रयास किया जा रहा हैै उस पर चर्र्चा की गई । उपस्थित समस्त भा.ज.पा. व समर्थित निर्दलिय पार्षदों द्वारा निगम आयुुक्त डॉ खुुशाल यादव की कार्यशैली के प्रति अपना रोष प्रकट करते हुुए सर्वसम्मति से निगम आयुक्त के खिलाफ आदोलन करने का निर्णय लेते हुुए उपमहापौर के नेतृत्व में समस्त भा.ज.पा व समर्थित भा.ज.पा पार्षदों द्वारा कल सोमवार को प्रत: 11.00 बजे आयुुक्त का घेेराव किया जाकर जिला कलक्टर बीकानेर को मुख्यमंत्री,मुुख्य सचिव व शासन सचिव कामिक (क-2) विभाग राजस्थान सरकार के नाम सेे ज्ञापन प्रस्तुुत किया जायेेगा।

 

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |