
करणपुर चुनाव में हार के बाद एक्टिव मोड पर भाजपा, लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए जुटेंगे प्रमुख नेता







करणपुर चुनाव में हार के बाद एक्टिव मोड पर भाजपा, लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए जुटेंगे प्रमुख नेता
जयपुर। करणपुर विधानसभा चुनाव में हुई हार के बाद भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। पार्टी ने तुरत-फुरत में बडे नेताओं को बारह और तेरह जनवरी को जयपुर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। भाजपा इस बैठक में लोकसभा चुनाव जीतने पर चिंतन करेगी। पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार बारह जनवरी को दिल्ली रोड स्थित एक रिजॉर्ट में चालीस नेताओं को बुलाया गया है। इन नेताओं की इस दिन शाम को बैठक होगी। बैठक में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी, संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, भाजपा के कुछ प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, कोर कमेटी के कुछ सदस्य, सीएम, डिप्टी सीएम, कुछ कैबिनेट मंत्रियों को बुलाया गया है। बैठक कहां होगी, इसके बारे में नेताओं को अभी नहीं बताया गया है। सभी को यही कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की दृष्टि से यह बैठक बुलाई गई है। इसी तरह की बैठक भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले कुंभलगढ़ और सवाईमाधोपुर में हुई थी, जिसे चिंतन शिविर का नाम दिया गया था। चालीस नेताओं की इस सूची में ऐनवक्त पर कुछ नाम और भी जुड़ सकते हैं।


