दो दिन से लापता करोल को लेकर भाजपा पदाधिकारी मिले एसपी से, कहा- कुछ सामाजिक तत्व कर रहे थे परेशान

दो दिन से लापता करोल को लेकर भाजपा पदाधिकारी मिले एसपी से, कहा- कुछ सामाजिक तत्व कर रहे थे परेशान

बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर के लालगढ़ मंडल अध्यक्ष विनोद करोल पिछले दो दिन से लापता है। जिसके बाद से पार्टी के पदाधिकारी, पुलिस व परिजन सभी करोल की तलाश में लगे हुए है, लेकिन करोल का सुराग नहीं लग पाया है, ऐसे में सभी चिंतित है। इस संबंध में आज भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य के साथ एक प्रतिनिधि मंडल आज जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम से मुलाकात कर बताया भाजपा लालगढ़ मंडल अध्यक्ष विनोद करोल का अब तक कोई सुराग नहीं लगा। विनोद करोल को 25 जुलाई को कुछ अपराधिक मानसिकता के लोगों द्वारा धमकाया गया और उसके साथ मारपीट कर अपहरण का प्रयास किया गया। जिसको लेकर करोल और उसका परिवार सदमे में था और उसी भय की वजह से विनोद करोल घर से संदिग्ध परिस्थितियों में निकल गया। करोल के साथ कोई अनहोनी ना हो उससे पहले विनोद को ढूंढने के लिए और टीम गठन करने और विनोद और उसको प्रताडि़त करने वाले अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने की बात कही। इस प्रतिनिधि मंडल में भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा, नरेश नायक, श्याम सुंदर चौधरी, कौशल शर्मा, जतिन सहल, विमल पारीक मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |