18 सांसद ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ, पहली कैबिनेट में राजस्थान को जगह मिलनी मुश्किल

18 सांसद ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ, पहली कैबिनेट में राजस्थान को जगह मिलनी मुश्किल

18 सांसद ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ, पहली कैबिनेट में राजस्थान को जगह मिलनी मुश्किल

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी 9 जून 2024 की शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। मोदी के साथ एनडीए के 14 सहयोगी दलों के 18 सांसद भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इनमें 7 कैबिनेट और बाकी 11 स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। सूत्रों की माने तो पहली कैबिनेट में राजस्थान के किसी भी सांसद को शामिल करने की संभावना कम नजर आ रही है। माना जा रहा है 3 दर्जन से अधिक सांसद मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। टीडीपी और जेडीयू से 2-2 और शिवसेना से एक कैबिनेट मंत्री बन सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि इसके अलावा एनसीपी, एलजेपी और जेडीएसके कोटे से कैबिनेट मंत्री शपथ ले सकते हैं। टीडीपी के एक सांसद ने बताया कि किस दल से कितने मंत्री बनाए जाएंगे, इसका फॉर्मूला पहले ही तय किया जा चुका है। इसको लेकर सार्वजनिक रूप से किसी तरह की चर्चा करने की कोई जरूरत नहीं है। सभी इस बात पर सहमत हैं कि पीएम जिसे जो जिम्मेदारी देंगे, वे उसे निभाएंगे।

शपथ समारोह के बाद वाराणसी जा सकते हैं मोदी
भाजपा सूत्रों के अनुसार 9 जून को शपथ समारोह के बाद पीएम मोदी 10 और 11 जून को वाराणसी जाएंगे। वह यहां गंगा आरती करेंगे। उनके जनसभा की भी तैयारियां चल रही हैं। हालांकि, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। पीएम मोदी वाराणसी से ही लगातार तीसरी बार लोकसभा सदस्य चुने गए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |