
भाजपा नयाशहर मंडल ने बूथ स्तर पर मनाया डॉ स्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जन्मजयंती





भाजपा नयाशहर मंडल ने बूथ स्तर पर मनाया डॉ स्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जन्मजयंती
खुलासा न्यूज़। आज के कार्यक्रम में जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जन्मजयंती के उपलक्ष्य में नयाशहर मंडल पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश बूथ पर बूथ अध्यक्ष के सहित उस बूथ के प्रभूत लोगों को साथ लेकर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान उनके त्याग और एक राष्ट्र एक निशान के विचारों को साझा किया। आज के कार्यक्रम में नयाशहर मंडल के अध्यक्ष विशाल गोलछा नयाशहर मंडल के पूर्व अध्यक्ष कुंदन सोनी नया शहर मंडल के पूर्व महामंत्री मधुसूदन जी मंड़ल महामंत्री सुनील जी जोशी, लोकेश हेमकर,उपाध्यक्ष जुगल,जी खड़गावत, खेम जी सोनी, अशोक चावरिया, मंत्री पृथ्वी जी नायक, महेन्द्र जी सोनी, जुगल जी चावरिया, मुकेश नायक, दीपक जी दहिया, धीरज जी बुच्चा,आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया
कार्यक्रम की शुरुआत वार्ड संख्या 71 के प्रताप बस्ती चूना भट्ठा से रामदेव जी मंदिर से होकर जिन्ना रोड की गली, कोटगेट के अंदर जोशीवाडा,गोस्वामी चौक से रामपुरिया कॉलेज,आशानियो का चौक, रांगड़ी चौक,कोचरो का चौक,गोगागेट के अग्रसेन भवन से पुरानी जेल रोड के सोनी पंचायती भवन,आचार्य श्रीराम विद्यालय इन सभी स्थानों पर बूथ वाइज कार्यक्रम संपन्न करते हुए अंत में वर्तमान जिला उपाध्यक्ष श्री गोकुल जी जोशी के समक्ष कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम में मधुसूदन जी शर्मा ने तथा महेन्द्र जी बरडिया जी ने श्यामा प्रसाद जी मुखर्जी के लिए अपने भाव प्रकट किये साथ मे सभी ने भारत माता की जय, डॉ स्यामा प्रसाद मुखर्जी अमर रहे,जहाँ बलिदान हुए मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है। के नारो साथ सभी बूथ गुंजायमान रहा।अंत में श्री गोकुल जोशी ने कार्यकर्ताओं को पार्टी के लिए संपूर्ण सजग तथा हर समय तैयार रहने के सुझाव दिए। आज के कार्यक्रम में सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर उत्साह से हिस्सा लिया। और इस उत्सव के रूप में मनाया। स्वर्गीय डॉ श्यामा प्रसाद जी मुखर्जी को नया शहर मंडल की तरफ से श्रद्धा सुमन अर्पित किये। आज के कार्यक्रम में मंडल के सभी वार्ड संख्या 63,71,75,76,78,79,80 में व बूथों पर ये कार्यक्रम किया गया।


