
भाजपा एमएल के ड्राइवर की टोल-प्लाजा पर दबंगई, फास्टैग वाले पर उतरा गुस्सा






रायसर थाना प्रभारी रामधन सांडीवाल ने बताया कि माफी मांगने के बाद भी विधायक और टोलकर्मियों में विवाद बढ़ गया। विवाद बढ़ता देख अन्य टोलकर्मी जुट गए। इस दौरान पास ही में फास्ट टैग बना रहा युवक दिनेश मीणा वहां आया। ड्राइवर से आकर बोला कि आई कार्ड तो दिखाना ही पड़ेगा। जबकि विधायक आई-कार्ड दिखा चुके थे। इस पर ड्राइवर ने गुस्से में दिनेश का थप्पड़ मार दिया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।
परिचय देने के बाद भी बदसलूकी की
शनिवार को टोल पर मुझसे आईडी कार्ड मांगा गया। मैंने अपना विधानसभा कार्ड दिखाया। तो 15वीं विधानसभा का कार्ड होने पर टोल प्लाजा वालों ने कहा 17वीं विधानसभा चल रही है। आपका कार्ड फर्जी है। आप विधायक नहीं हो। मैंने कहा 15वीं विधानसभा ही है। ये तो विधानसभा अध्यक्ष ही तय कर सकते हैं कि कार्ड असली है या नहीं। मैं विधायक हूँ। इस पर उन्होंने गालियों की बौछार शुरू कर दी। मैंने वहां से निकल जाना ही उचित समझा। मैंने किसी प्रकार की मारपीट टोल कर्मियों से नहीं की है। टोल मैनेजर को बुलाया तो उसने भी उसी लहजे में बात की जिस तरीके से अन्य टोल कर्मी कर रहे थे। बाद में पता चला वह टोल कर्मी नहीं बल्कि फास्टैग कंपनी का कोई कर्मचारी था । इस पर मैंने आपत्ति जताई कि टोलकर्मियों के अलावा अन्य कर्मचारी किस तरीके से यहां बैठ सकते हैं। हाईवे पर लूट और अन्य घटनाओं की रेकी भी इस तरीके से टोल प्लाजा से होती है। इस मामले पर मैंने प्रदेश के पुलिस डीजीपी, जिले के संबंधित एसपी और थाना अधिकारी से बातचीत की है। चंदवाजी थाने में भी फोन कर शिकायत की।
-संजय शर्मा, विधायक, अलवर शहर
विधायक से मांगी थी माफी
मामले की जानकारी के बाद विधायक से मिलकर माफी मांगी थी। लेकिन विधायक व उनका ड्राइवर जाने को तैयार नहीं हुए। तभी वहां फास्टैग बना रहे युवक दिनेश मीणा और विधायक के ड्राइवर की आपस में कहासुनी हो गई। इस दौरान ड्राइवर ने दिनेश मीणा को थप्पड़ जड़ दिया।
-विजयदान, मैनेजर, नेकावाला टोल प्लाजा।
टोल पर अनधिकृत लोगों पर होगी कार्रवाई
टोल प्लाजा के दिनेश मीणा अनधिकृत रूप से खड़ा था। विधायक के ड्राइवर से दिनेश ही उलझा था। तीन आरोपी शांति भंग में गिरफ्तार किए हैं। जिनमें फास्टैग बनाने वाला दिनेश मीणा, टोल बूथ पर कार्यरत कालूराम राजपूत व उनका भाई पप्पू राम राजपूत शामिल हैं। मामले की जांच की जा रही है। टोल प्लाजा पर अनधिकृत व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
-रामधन सांडीवाल, थाना प्रभारी रायसर


