
BJP-विधायक की बेटी पर फर्जी-सर्टिफिकेट से नौकरी लेने का आरोप





BJP-विधायक की बेटी पर फर्जी-सर्टिफिकेट से नौकरी लेने का आरोप
खुलासा न्यूज़। भारतीय जनता पार्टी के विधायक शंकर सिंह रावत (ब्यावर) की बेटी पर फर्जी सर्टिफिकेट से सरकारी नौकरी लेने का आरोप है। करेड़ा (भीलवाड़ा) तहसीलदार कंचन चौहान के खिलाफ अब निदेशालय विशेष योग्यजन ने जांच की सिफारिश की है। सीएम पोर्टल पर मिली शिकायत के बाद 21 अगस्त को निदेशालय ने राजस्व बोर्ड (अजमेर) को जांच के लिए लेटर भेजा है। कंचन पर आरोप है कि उन्होंने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) की परीक्षा में फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र लगाया था।
जानकारी के अनुसार कंचन चौहान आरएएस-2018 में चयनित अभ्यर्थी हैं। पहली पोस्टिंग 27 दिसंबर 2021 को गुलाबपुरा (भीलवाड़ा) में नायब तहसीलदार के तौर पर हुई थी। करीब एक साल से वे करेड़ा में पोस्टेड हैं। ब्यावर निवासी फणीश कुमार सोनी ने 12 अगस्त को कंचन चौहान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। कंचन चौहान के नवोदय स्कूल और उदयपुर यूनिवर्सिटी से मिले एजुकेशनल डॉक्यूमेंट की जांच की मांग की गई है। कंचन चौहान को बधिरता किस साल से है? इसका जांच को लेकर भी शिकायत की गई है।
शिकायकर्ता सोनी की मांग है कि- कंचन चौहान का वापस मेडिकल परीक्षण किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में गठित मेडिकल बोर्ड की ओर से कराया जाना आवश्यक है। इस गंभीर प्रकरण पर त्वरित संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष और उच्च-स्तरीय जांच हो, क्योंकि जिन डॉक्टर ने फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाया वो स्वैच्छिक सेवानिवृति ले चुके हैं।


