
भाजपा विधायक की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, विधायक समेत 3 घायल, ड्राइवर भागा




भाजपा विधायक की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, विधायक समेत 3 घायल, ड्राइवर भागा
कोटा। झालावाड़ के डग से बीजेपी विधायक कालूराम मेघवाल और उनके दो गनमैन सड़क हादसे में घायल हो गए। विधायक की गाड़ी को प्याज से भरे ट्रक ने साइड से टक्कर मारी। ट्रक एमपी नंबर का था। विधायक और दोनों गनमैन को जिला हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त किया। वहीं ड्राइवर की तलाश की जा रही है। हादसे की सूचना पर सिटी एसपी तेजस्वनी गौतम, डीएसपी मनीष शर्मा मौके पर पहुंचे। हादसा नांता थाना क्षेत्र का है। डीएसपी मनीष शर्मा ने बताया- डग विधायक कालूराम मेघवाल और दोनों गनमैन मनीष व सुरेश के चोट लगी है। तीनों का जिला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। तीनों की हालत ठीक है। मेडिकल जांच करवाई जा रही है।
एमपी नंबर के ट्रक ने साइड से मारी टक्कर
नांता थाना SHO चेतन शर्मा ने बताया- विधायक कोटा से जयपुर जा रहे थे। उनकी दो गनमैन,ड्राइवर और वे खुद थे। विधायक की गाड़ी हैंगिंग ब्रिज की तरफ से आ रही थी। वहीं एमपी नंबर का ट्रक चित्तौड़ की तरफ से हैंगिंग ब्रिज की तरफ जा रहा था। ट्रक में प्याज भरे थे। विधायक की गाड़ी शंभूपुरा तिराहे से जयपुर की तरफ घूमी। तब ट्रक ने साइड से टक्कर मार दी।




