[t4b-ticker]

कमीशन प्रकरण में भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा की बढ़ीं मुश्किलें, अनुशासन समिति ने जारी किया नोटिस

कमीशन प्रकरण में भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा की बढ़ीं मुश्किलें, अनुशासन समिति ने जारी किया नोटिस

जयपुर। विधायक कोष से काम के बदले कमीशन मांगने के आरोपों में घिरे खींवसर से भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। विधानसभा की सदाचार समिति के सामने पेश होने के बाद अब पार्टी स्तर पर भी उनके खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। भाजपा की अनुशासन समिति ने डांगा को नोटिस जारी कर तय समय में जवाब देने के निर्देश दिए हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कमीशन मांगने का मामला सामने आने के बाद विधायक डांगा से जवाब मांगा था, लेकिन उनके स्पष्टीकरण से पार्टी नेतृत्व संतुष्ट नहीं हुआ। इसके बाद मामले को अनुशासन समिति के पास भेज दिया गया था।
अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में डांगा को नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया। बैठक में पूर्व सांसद रामकुमार वर्मा, विधायक श्रीचंद कृपलानी और सरोज कुमारी उपस्थित रहे, जबकि पूर्व सांसद नारायण पंचारिया ऑनलाइन जुड़े। समिति ने अनुशासनहीनता से जुड़े मामलों पर चर्चा करते हुए आगे की कार्रवाई पर फैसला लिया।
प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने स्पष्ट किया था कि विधायक के जवाब से पार्टी संतुष्ट नहीं है, इसलिए मामले की विस्तृत जांच के लिए अनुशासन समिति को सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी की व्यवस्था के तहत पहले कारण बताओ नोटिस दिया जाता है, जवाब की जांच की जाती है और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अनुशासन समिति तथ्यों के आधार पर जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपती है, जिसके बाद अंतिम निर्णय लिया जाता है।
अब भाजपा की अनुशासन समिति की जांच और डांगा के जवाब पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं, जिससे यह मामला पार्टी और राजनीति में और तूल पकड़ता नजर आ रहा है।

Join Whatsapp