Gold Silver

भाजपा विधायक ने किया जन आक्रोश रैली का आयोजन

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर

बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर के पिपेरा गांव में भाजपा विधायक सुमित गोदारा ने जन आक्रोश रैली का आयोजन किया। विधायक ने लोगों को कांग्रेस सरकार की विफलताओं को बताया विधायक ने कहा आमजन परेशान है कांग्रेसी सरकार से। सरकार किसान विरोधी है और किसानों को समय पर बिजली नहीं मिलती है खराब फसलों में मुआवजा नहीं दे रही है। गांव वासियों की समस्या भी सुनी। इस अवसर पर लूणकरणसर पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा मोतीलाल बोथरा नौरंग लाल गोदारा रामलाल गोदारा भागीरथ गोदारा तोलाराम गोदारा धन्ना नाथ और कई ग्रामवासी उपस्थित थे।

Join Whatsapp 26