सदस्यता अभियान को लेकर दिये आवश्यक निर्देश –

सदस्यता अभियान को लेकर दिये आवश्यक निर्देश –

सदस्यता अभियान को लेकर दिये आवश्यक निर्देश –
लुनकरनसर ।भाजपा के सर्व स्पर्शी सर्व व्यापी भाजपा संगठन पर्व अभीयान के तहत भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर जिला संयोजक सवाईसिह तंवर ने लुनकरनसर विधानसभा मे समिक्षा बैठक लेकर फिड़ बैक लिया |
औबीसी मोर्चा जिला महामंत्री मदनदास स्वामी ने बताया की लुनकरनसर भाजपा मण्डल की बैठक मण्डल अध्यक्ष मालदास स्वामी की अध्यक्षता सम्पन हुई जिसमे पदाधिकारीयो व शक्ति केन्द्र विस्तारको को सदस्य अभीयान के लक्ष्य हासिल करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये |
औबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष भंवरलाल जागींड ने मोर्चाे वार कार्यक्रम की जानकारी देते हुये 21जुलाई -28 जुलाई तक अभियान को प्रगति देने का आग्रह किया |
कार्यशाला बैठक मे औबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री रामस्वरुप धायल , अभियान जिला सहसंयोजक (औबीसी मोर्चा )रामकरण नाथ सिद्व , मण्डल महामंत्री गोपालनाथ भादु ,चन्द्र मोहन डाल ,गणेश गौरीसरिया ,राकेश तातेड़ ,पवन स्वामी सहित मण्डल पदाधिकारी मौजुद रहे |
इससे पहले नापासर ,रुणिया बडा़ बास व कालु मण्डल मे भी शक्ति केन्द्र अनुसार समिक्षा की गई |

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |