Gold Silver

राजस्थान में बीजेपी आज कर सकती है तीसरी लिस्ट जारी, कोर ग्रुप की बैठक के बाद इन नामों पर बनेगी सहमति

जयपुर/दिल्ली । राजस्थान में मंगलवार को कांग्रेस की सूचियां आने के बाद बीजेपी भी आज अपनी तीसरी सूची जारी कर सकती है। इसको लेकर दिल्ली में मंगलवार रात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर राजस्थान बीजेपी ग्रुप की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई भाजपा के नेता उपस्थित थे। बैठक में राजस्थान की शेष रही 76 विधानसभा सीटों के लिए गहन मंथन किया गया। सूत्रों के अनुसार 76 विधानसभा सीटों पर नाम के लिए सहमति बन चुकी है। माना जा रहा है कि बुधवार को भाजपा किसी भी समय अपनी तीसरी लिस्ट को उजागर कर सकती है। उधर कांग्रेस ने मंगलवार को चौथी और पांचवी सूची में कल 61 उम्मीदवारों की घोषणा की। इसके बाद सियासत की नजरें अब बीजेपी की तरफ टकटकी लगाए ठहर गई हैं।
76 विधानसभा सीटों पर नाम की हो सकती है घोषणा
बीती रात नड्डा के आवास पर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत कई नेता भी उपस्थित थे। बीजेपी अब तक 200 विधानसभा सीटों में 124 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। अब बीजेपी को केवल 76 विधानसभा सीटों पर अपने नाम का ऐलान करना है। उधर, सूत्रों की माने तो तीसरी सूची को लेकर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में सहमति बन गई है। कयास यही है कि बुधवार को भाजपा अपनी तीसरी सूची जारी कर सकती है।
बीजेपी की तीसरी सूची में इन नेताओं का आ सकता है नाम
बीजेपी की तीसरी लिस्ट का सियासत में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। क्योंकि अभी तक कई ऐसे दिग्गज नेता है। जिनका किसी भी लिस्ट में नाम नहीं आया है। इनमें पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, प्रभुलाल सैनी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी शामिल है। साथ ही कोलायत व खाजूवाला सीटों पर सहमति बन सकती है। इसके अलावा कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए पंडित सुरेश मिश्र को हवा महल, ज्योति खंडेलवाल को किशनपोल और रविंद्र भाटी को अशोक गहलोत के सामने सरदारपुरा से मैदान में उतारा जा सकता है।

Join Whatsapp 26