8 को बीकानेर में बीजेपी की हो सकती है बड़ी सभा

8 को बीकानेर में बीजेपी की हो सकती है बड़ी सभा

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्य में भाजपा की जन आक्रोश यात्रा के बाद अब जन आक्रोश सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। बीकानेर में ये सभा आठ जनवरी को हो सकती है। अब तक कार्यक्रम की तारीख को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। बीकानेर शहर में होने वाली जन आक्रोश सभा की तैयारी के लिए पार्टी की शहर इकाई की गुरुवार को मीटिंग भी हुई।

जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता और बीकानेर पूर्व विधानसभा जन आक्रोश यात्रा प्रभारी डॉ. बृजमोहन सहारण के मुख्य आतिथ्य में बैठक का आयोजन किया गया। अब तक ये तय नहीं हो पाया है कि जन आक्रोश सभा बीकानेर पूर्व और पश्चिम की एक साथ होगी या फिर अलग अलग होगी। अगर एक साथ होगी तो बड़े स्तर पर इस सभा का आयोजन हो सकता है। वहीं पार्टी स्तर पर हर विधानसभा स्तर पर आमसभा करने का निर्देश है। ऐसे में बीकानेर पूर्व की आठ जनवरी को और पश्चिम की किसी और दिन हो सकती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |