भाजपा ने पूगल पंचायत में इनको बनाया प्रभारी

भाजपा ने पूगल पंचायत में इनको बनाया प्रभारी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को भाजपा सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी। इस दिन देश के 8 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त प्रदान की जाएगी। साथ ही पीएम किसानों को संबोधित करेंगे। इसके लिये देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने पूगल पंचायत के ग्राम पंचायत के लिये प्रभारियों की नियुक्तियां की है। देहात उपाध्यक्ष शिव प्रजापत के अनुसार बच्चन सिंह को पूगल,मूल सिंह को आडूरी,सरपंच दौलतराम सारण को गंगाजली,सरपंच भंवर सिंह को मेकेरी,डूंगरराम नाई को रामडा,मुकन सिंह को डेली तलाई,खीरदान को शिवनगर,इन्द्र सिंह को भुट्टों का कुआ,ब्रजमोहन सिंह को अमरपुरा,गुलशेर को करणीशर,दिलीप सिंह को सिंयासर पचकोमा,काशीराम जाखड़ को हनुमान नगर,युसुफ खां को थारूसर,प्रभूसिंह को पहलवान का डेरा,प्रकाश ज्याणी को 2 पीबी,शंकर सुथार को डंडी,कुलदीप सिंह को सम्मेवाला,मुकेश शर्मा को छत्तरगढ़,नन्दू सुथार को सत्तासर,राजेन्द्र सिंह को केलां,मोहन गोदारा को मोतीगढ़,कालू सिंह को राजासर भाटियान,वीरेन्द्र सिंह,1 के एम,तुलछाराम को 2 एडीएम,रावतराम को बराला,देबूराम राईका को भानीपुरा,पवन शर्मा को भानसर,फयाज हुसैन को दामोलाई,ईशरराम को कंकराला,विजेन्द्र सिंह को खारबारा,अशोक सारण को कृष्णनगर,नखत सिंह को कुम्हारवाला,पुरखाराम सीलू को महादेववाली,चंदन सिंह सोढ़ा को नाडा,मोहन शर्मा को रामनगर,गुमान सिंह को सादोलाई तथा शंकर पंडित को तख्तपुरा का प्रभार दिया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |