Gold Silver

लोकसभा चुनाव को भाजपा ने बनाया बीकानेर के लिए प्लान, सीट जीत रहे है लेकिन को मेहनत करनी पड़ेगी

जयपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी है। इस बार राजस्थान की 25 में से करीब 15 सीटों पर प्रत्याशी बदलने की तैयारी है। पार्टी ने सभी 25 सीटों पर जीत का प्लान बनाया है, लेकिन सात सीटों पर पार्टी की स्थिति कमजोर मिली है। पार्टी ने 25 लोकसभा सीटों को ए, बी और सी कैटैगिरी में बांटा है। इसमें एक कैटेगरी में एकदम सेफ सीटों को रखा गया है। बी कैटेगरी में उन सीटों को रखा गया है, जहां बीजेपी थोड़ी बढ़त में है। सी कैटेगरी में ऐसी सीटें हैं, जहां भाजपा को चुनौती मिलेगी। सी कैटेगरी में भाजपा ने राजस्थान की सात लोकसभा सीटों को रखा है। इसमें धौलपुर—करौली, दौसा, टोंक, नागौर, चूरू, झुंझनूं और सीकर शामिल है। नागौर में पिछली बार रालोपा से गठबंधन करते हुए हनुमान बेनीवाल के लिए सीट छोड़ दी गई थी। लेकिन इस बार पार्टी यहां अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी।
बड़े नेताओं की होगी सभा
अनसेफ सीटों पर भाजपा के बड़े नेताओं की सभा की जाएगी। साथ ही यहां प्रत्याशी बदलने पर भी विचार किया जा रहा है। पार्टी ने जिस तरह से विधानसभा चुनाव में द्वितीय पंक्ति को आगे किया है, माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में भी द्वितीय पंक्ति के कई नेताओं को मैदान में उतारा जाएगा।
4 सांसद बन चुके हैं विधायक, हारे पर संशय
पार्टी ने विधानसभा चुनाव में 6 लोकसभा और एक राज्यसभा सांसद को टिकट दिया था। इसमें लोकसभा दिया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और बाबा बालकनाथ को जीत मिली थी, वहीं राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी विजयी हुई। भागीरथ चौधरी, देवजी पटेल और नरेंद्र कुमारी खींचड़ को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं हो पाया है।
ए कैटेगिरी में है ये सीट
इस श्रेणी में राजस्थान की 11 सीटें शामिल हैं। इसमें जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण, झालावाड़, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, अजमेर, पाली, जोधपुर, जालोर और राजसमंद है।
बी कैटेगरी में है ये सीट
इस कैटेगरी में 7 सीटें गंगानगर, बीकानेर, अलवर, भरतपुर, डुंगरपुर, बाड़मेर और उदयपुर शामिल हैं। यहां पार्टी जीत की स्थिति में है, लेकिन जीतने के लिए पार्टी को मेहनत करनी होगी।

Join Whatsapp 26