
राजस्थान में बजट सत्र से एक दिन पहले भाजपा विधायक दल की बैठक




राजस्थान में बजट सत्र से एक दिन पहले भाजपा विधायक दल की बैठक
जयपुर। राजस्थान में बजट सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले भाजपा विधायक दल की बैठक प्रस्तावित है। बैठक के लिए भाजपा विधायकों के अलावा भाजपा समर्थित निर्दलीय एवं अन्य दलों के विधायकों को भी बुलाया गया है। यह बैठक दोपहर में मुख्यमंत्री आवास पर होने की संभावना है। बैठक में 31 जनवरी से शुरू होने जा रहे बजट सत्र की तैयारियों की समीक्षा होगी। साथ ही विपक्ष की ओर से उठाए जाने वाले संभावित मुद्दों पर भी चर्चा होगी। सरकार ने अपने एक साल में क्या-क्या किया? इसे लेकर भी बैठक में चर्चा होगी, जिससे विधायक पूरी तैयारी कर सदन में आए और विपक्ष के आरोपों का जवाब दे सके।राजस्थान में विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। सत्र की शुरुआत राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के अभिभाषण से होगी। हरिभाऊ बागड़े का बतौर राज्यपाल विधानसभा में पहला अभिभाषण होगा। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद 3 से 6 फरवरी तक सदन में इस पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री 6 फरवरी को इस बहस का जवाब देंगे।




