
रथ में बैठने को लेकर भिड़े बीजेपी के नेता, बरसाए थप्पड़, दी धमकी – उठाकर गाड़ी में पटक दूंगा






भाजपा की जनाक्रोश यात्रा में नेताओं के बीच चल रही खींचतान सामने आने लगी है। मामला अलवर का है। यहां यात्रा के दौरान दो महिला नेताओंं के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों ने एक-दूसरे पर थप्पड़ भी बरसाए। मामला इतना बढ़ गया कि वहां मौजूद लोगों का बीच बचाव करना पड़ा।
इधर, इस यात्रा से पहले हुई बैठक में भी दो भाजपा नेताओं के बीच बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि मंडल अध्यक्ष ने दूसरे नेता को धमकाया कि यहां से जाओ नहीं तो उठाकर गाड़ी में पटक दूंगा। ये पूरा मामला अलवर के थानागाजी का है।


