भाजपा नेता बोले न्याय नहीं मिला तो आत्मदाह कर लूंगा

भाजपा नेता बोले न्याय नहीं मिला तो आत्मदाह कर लूंगा

जयपुर। पूर्व मंत्री और भाजपा नेता डॉ. जसवंत यादव के बेटे मोहित यादव पर हुए जानलेवा हमले के बाद हंगामा मचा हुआ है। डॉ. जसवंत यादव ने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे आत्मदाह कर लेंगे। उन्होंने निर्दलीय विधायक बलजीत यादव के इशारे पर रविवार को एक दर्जन बदमाशों द्वारा अपने बेटे पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। यादव ने अपने समर्थकों के साथ बहरोड़ पुलिस थाने के बाहर धरना शुरू किया, जयपुर से भाजपा नेताओं का समूह मौके पर भेजा गया तो दबाव में आई पुलिस ने सोमवार शाम विधायक बलजीत यादव सहित छह लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 व 120बी में मामला दर्ज कर लिया।
विधायक के खिलाफ दर्ज मामले की जांच सीबी, सीआइडी करेगी। इस हमले में मोहित यादव घायल हुए थे। वे फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। पुलिस और प्रशासन अलर्ट है। जसवंत यादव का कहना है कि जब तक मोहित यादव पर हुए हमले के मामले में अगर न्याय नहीं मिला तो आत्मदाह भी कर लूंगा। उन्होंने कहा कि एक स्कॉपियो और एक ब्रेजा गाड़ी में सवार बदमाशों ने मोहित यादव पर हमला किया। बदमाशों ने सबसे पहले विधायक यादव जिंदाबाद के नारे लगाए। बदमाशों ने मोहित से कहा आप विधायक के खिलाफ भ्रष्टाचार के मुद्दे उठा रहे हो, आज के बाद कभी नहीं बोल सकोगा।
इतना कहते ही बदमाशों ने मोहित यादव पर हमला कर दिया। जिस समय हमला हुआ, उस समय मोहित यादव अलवर से बहरोड़ जा रहे थे। इस मामले में बहरोड़ पुलिस उप अधीक्षक देशराज गुर्जर का कहना है कि आरोपितों को पकडऩे के लिए टीम गठित की गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। वहीं, विधायक यादव ने कहा कि दो वाहनों की टक्कर के बाद विवाद हुआ है। इस विवाद को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने घटना की निंदा की है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पार्टी नेताओं की एक जांच टीम बहरोड़ भेजी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |