संविधान दिवस समारोह की सात सदस्य कमेटी में भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी

संविधान दिवस समारोह की सात सदस्य कमेटी में भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी

खुलासा न्यूज़ । बीकानेर  । 26 नवम्बर को विज्ञान भवन दिल्ली में  आयोजित होने वाले संविधान दिवस महोत्सव 2023 के लिए संविधान दिवस सम्मान समिति का गठन किया गया, इसमें भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है। रविशेखर मेघवाल को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अहम जिम्मेदारी मिलने पर कार्यकताओं द्वारा प्रसन्नता व्यक्त कि गई, भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल ने बताया की इस वर्ष का संविधान दिवस महोत्सव विज्ञान भवन दिल्ली में आयोजित हो रहा है इसके लिए भारतीय जनता पार्टी अनुसुचित जाति मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव केन्द्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार डॉ.अम्बेडकर सदस्य रहे सुरजभान कटारिया ने संस्थान के सदस्यों के साथ आज राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मूर्मू जी से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात कर संविधान दिवस महोत्सव-2023 में मुख्य अतिथी के रूप में रहने का निमत्रंण दिया। जिसे राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मूर्मू जी ने स्वीकार कर लिया है। श्री रविशेखर मेघवाल ने बताया इस कार्यक्रम में संगठन ने मुझे दायित्व व जिम्मेदारी दी है उसको पूर्णताः से निभाकर अपने दायित्वों का निर्वहन करूंगा।
श्री रविशेखर मेघवाल ने बताया की इस वर्ष 26 नवम्बर 2023 को हमारा संविधान 74 वर्ष पूर्ण करके 75 वें वर्ष में प्रवेश करेगा हमें गर्व है की हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के बाद तीसरें राष्ट्रीय उत्सव 26 नवम्बर को संविधान दिवस की महत्वता को ध्यान में रखते हुए 2015 में संसद के दोनो सदनो में भव्य आयोजन कर देशभर में मनाने की परम्परा को शुरू किया जिसके तह्त इस वर्ष भी आयोजित होने वाला संविधान दिवस अपनेआप में ऐतिहासिक होगा । श्री रविशेखर मेघवाल ने बताया की आज राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मूर्मू जी को निमत्रंण देेने वाले शिष्ठ मंडल में श्री सत्यनारायण जटिया संरक्षक, श्री सुरजभान कटारिया अध्यक्ष, डॉ. आर.एस. कुरिल कुलपति संयोजक, श्री देवीदयाल गौतम महामंत्री ने मुलाकात कर राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मूर्मू जी को भारतीय संविधान की प्रति, एक चित्र एवं अंग वस्त्र भी भेंट किया

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |